जबलपुर। एक युवक पर हत्या की नियत से फायरिंग करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड लिया है। वहीं वारदात का मुख्य आरोपी को चकमा देकर फरार हो गया है। इस मामले में थाना घमापुर में 21 अप्रैल की रात गोली लगने से घायल अनमोल पंजवानी को यश थोराट और कुक्की गाड़ी पर बैठाकर थाना लेकर आए थे, जहां से घायल को तत्काल उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया था। जहॉ पर 30 वर्षीय अनमोल पंजवानी निवासी शुक्ला होटल घमापुर ने बताया कि वह मोबाइल शॉप चलाता है और बाबू सिंधी उससे बुराई रखता है। इसके पहले भी उससे अवैध रूपयो की मांगकर मारपीट किया है, रंजिश की बजह से बाबू सिंधी उसके दोस्त यश थोराट के घर जाकर 20 अप्रैल की रात गोली चलाई थी। तभी से बाबू सिंधी उसे एवं यश को फोन करके लगातार धमकी दे रहे थे।
शूटर ने दी लोकेशन
इसी दौरान दूसरे दिन वह अपने दोस्त यश थोराट एवं कुक्की के साथ पेट्रोल भराने रंाझी गया था तभी रास्ते में शूटर जो बाबू सिंधी लोगों का दोस्त है वह मेमोरी तिराहा के पास खड़ा दिखा। जिसके बाद शूटर ने उनकी लोकेशन बाबू सिंधी को दे दी। जैसी ही वह लोग वापस लौटकर आए तभी बाबू सिंधी, डाक्टर एवं रोहित ठाकुर ने रोककर हत्या की नियत से फायरिंग कर दी। जिससे गोली उसके दाहने पैर में लगी वह वहीं गिर गया, रोहित ठाकुर और डाक्टर गाली गलौज करते हुये बोले आज इसे जिन्दा नहीं छोड़ना है पिस्टल हमे दो तथा रोहित ठाकुर ने बाबू से पिस्टल लेकर एक गोली फिर उसके ऊपर फायर किया तभी कुक्की और यश थोराट ने बचने के लिये पत्थर उठाकर मारे तो डाक्टर बोला अब जल्दी भागते हैं यहां से और तीनों बुलट से चुंगी तरफ भाग गये।
लॉज में रूके थे आरोपी
पुलिस ने इस मामले में मुखबिर की सूचना जिला गोंदिया महाराष्ट्र के एक लॉज में दबिश दी। जहां पर पुलिस को देखकर आरोपी बाबू सिंधी लॉज की छत से कूदकर फरार हो गया। वहीं आरोपी डाँक्टर उर्फ सम्राट उर्फ विपेन्द्र एवं रोहित ठाकुर को पकड लिया गया है। वहीं फरार आरोपी बाबू सिंधी उर्फ कृष्णा हासवानी की पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।