जबलपुर । गोसलपुर थाना अंतर्गत मझौली तहसील के ग्राम चन्नोटा की पहाड़ी से बीते एक माह से ब्लू डस्ट मैग्नीज और आयरन ओर के अवैध उत्खनन का काम दिन-रात जोर-शोर से जारी है। पोकलेन और जेसीबी मशीन से खोदे गए खनिज का डंपर हाईवा से धड़ल्ले से परिवहन होता है। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन और पुलिस द्वारा संबंधित अवैध उत्खननकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस मामले में ग्राम वासियों ने बताया गोसलपुर से खिन्नी मार्ग में बसे मझौली तहसील के ग्राम चन्नोटा की पहाड़ी आयरन ओर मैग्नीज और ब्लू डस्ट बाहुल्य है गोसलपुर में खनिज माफियाओं ने पहाड़ी में भारी-भरकम मशीनों से खनिज की खुदाई शुरू कर दी है। खनिज का परिवहन हरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र के एक निजी बेनिफिकेशन प्लांट में किया जाता है ।
रात में भी चल रहा अवैध खनन
ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ी में पूरी रात सर्च लाइट की रोशनी में खुदाई का काम चल रहा है और सुबह होते ही प्लांट के लिए परिवहन शुरू हो जाता है।
वहीं डंपर हाईवा गोसलपुर सिहोरा खितौला पुलिस थानों की सीमाओं से गुजरते हैं। लेकिन पुलिस कभी किसी से कोई पूछताछ नहीं करती है। ग्राम वासियों का कहना है कि उन्होंनें चन्नोटा में जारी मैग्नीज आयरन ओर के अवैध उत्खनन की जानकारी सिहोरा एसडीएम को दे दी लेकिन संबंधित अधिकारी ने अब तक कोई भी कार्यवाई नहीं की है।
इन्होंने कहा...
चन्नोटा की पहाड़ी से खनिज के अवैध खनन को रोकने में आवश्यक कार्यवाई करने तहसीलदार मझौली एवं गोसलपुर थाने को निर्देशित किया जाएगा।
सृष्टि प्रजापति, एसडीएम सिहोरा