लोकायुक्त की कार्रवाई...रजिस्ट्रार कार्यालय के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा


जबलपुर।
आज जबलपुर लोकायुक्त की टीम द्वारा छिंदवाडा स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में एक बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार किया है। आरोपी द्वारा लाइसंेस रिन्यू कराने के एवज में पीडित से 25000 हजार रूपयों की मांग की गई थी। जिसके चलते शिकायत पर लोकायुक्त द्वारा कार्रवाई की गई है। इस संबंध मंे इस मामले में लोकायुक्त पुलिस कप्तान संजय साहू ने बताया कि छिंदवाड़ा में 35 वर्षीय इंद्र कुमार पिता जगन्नाथ साहू द्वारा सोनपुर मल्टी जिला छिंदवाड़ा ने सर्विस प्रोवाइडर का लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए पंजीयक कार्यालय में आवेदन दिया था। जिसके चलते सहायक ग्रेड वन 56 वर्षीय देवीप्रसाद पिता दलाजी ग्यास वंशी ने उससे 25 हजार रूपयों की मांग की थी। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त जबलपुर द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आज रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर पीडित द्वारा रिश्वत की रकम की पहली किश्त 10 हजार रूपए देते हुए क्लर्क देवीप्रसाद को रंगे हाथों गिरफतार कर लिया है।  


Post a Comment

Previous Post Next Post