जबलपुर । ऑनलाईन मार्केटिंग करने वाली महिला के साथ एक जालसाज ने हजारों रूपयों की धोखाधडी कर दी। इस मामले में थाना गोहलपुर में 35 वर्षीय पलक चावला निवासी शांति नगर गली नम्बर 4 गोहलपुर जबलपुर लिखित शिकायत आवेदन देकर पुलिस को बताया कि उसका ऑनलाईन मार्केटिंग का काम है। जिसमे कपड़े तथा श्रृंगार सेल करती है और उसका फेसबुक पर प्रगति चावला के नाम से अकाउंट है। जिससे मार्केटिंग करती उसने अपने लहंगे फेसबुक मार्केटिंग पर सेलिंग के उद्देश्य से डाले थे। महिला के मुातबिक 24 सिंतबनर 2022 को विकास पटेल ने उससे सम्पर्क किया और लंहगे खरीदने में रूचि दिखाई। इससे पहले विकास पटैल ने उसे फेसबुक पर मैसेज किया और यह बोला की उसेे 10 लहंगे का आर्डर देना है जिसके लिए विकास नेे अपना नंबर भेजा और लहंगे की और तस्वीरे मांगी। जिसपर महिला ने तस्वीरे भेजकर उससे 10 लंहगे का आर्डर ले लिया। उसके बाद अपना पता भेजा और अपना भारत क्यूआर कोड दिया। महिला ने बताया कि जब उसनेे विकास को पेमेन्ट करने को कहा तो विकास ने अकाउण्ट को कन्फर्म करने के लिए 5 रूपये भेजने को कहा। जिसपर उन्होंने उसके खाते में 10 रूपए भेजे।
कई बार करवाया ट्रासंक्शन
महिला के मुताबिक इसके बाद विकास उससे बोला कि आप मुझे 45 हजार रूपये भेजो में आपको पूरी रकम भेजता हूँ। जिसपर महिला ने उसको 4500 रुपये भेजे। इसके बाद विकास ने कोई भी पैसे वापस नहीं किये तथा फिर उससेे कहां कि 10 हजार रूपये भेजो उसके बाद आपके पास पूरे पैसे जो आपको मुझे देने है आ जायेंगे। ऐसा बोल बोल कर आरोपी ने उससे 4 बार में महिला के अकाउण्ट में 45 हजार 500 रूपये डलवा लिए। तभी विकास ने उससे कहा आप जब तक अपने अकाउंट में 20 हजार रुपये नहीं दिखाओगे तब तक मेरी पेमेंट आपके पास नहीं आएगी, तथा कहा कि जितनी पेमेंट आपकी मेरे पास आई है उतनी ही पेमेंट मेरी भी गर्वमेंट के खाते में चली जाएगी अगर आप मुझे 20 हजार रूपये और नहीं भेजोगे। उसके बाद से विकास उसे बार-बार कॉल कर उसके अकाउंट में 20 हजार रुपये डालने के लिए कहा रहा है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले को विवेचना में लिया है।