जबलपुर। खेत की रखवाली कर रहे एक चौकीदार की झोपडी से पुलिस ने अवैध का शराब का जखीरा बरामद किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी कुण्डम प्रताप ंिसह मरकाम ने बताया कि चौकी बघराजी में मुखबिर से सूचना मिली कि जमुनिया तिराहा के पास अजय जैन के खेत को मनीष पटैल सिकमी मंे लिये हैं। खेत की तकाई करने वाला नौकर मिथुन गोटिया झोपड़ी में अवैध शराब का स्टाक सुरेश कनौजिया एवं गोल्डी उर्फ सुमित कनौजिया ने रखा है। पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी को पकडा गया, जिसने अपना नाम 33 वर्षीय मिथुन गोटिया निवासी जमुनिया बताया। झोपडी की तलाशी लेने एक कोने मे एक टीन चद्दर की चौकोर टंकी के ऊपर खाकी रंग के 5 कार्टून रखे मिले। जिसको चैक करने 1 कार्टून में 44 पाव, 2 कार्टून में 100 पाव गोवा विस्की अंग्रेजी शराब, 1 कार्टून में 23 अद्धी रायल स्टेग अंग्र्रेजी शराब , आसमानी रंग के थैले में 26 पाव गोवा विस्की, 1 कार्टून में 50 पाव देशी शराब तथा एक टीन चद्दर की टंकी में 62 बाटल हंटर स्ट्रांग कम्पनी की वियर रखी मिली।
2 आरोपियों की तलाश शुरू
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर सुरेश कनौजिया और गोल्डी उर्फ सुमित कनौजिया के कहने पर उक्त शराब अपनी झोपड़ी में रखना बताया। पुलिस ने आरोपी मिथुन गोटिया के कब्जे से 62 बोतल हंटर स्ट्रांग कम्पनी की बियर, 170 पाव गोवा विस्की, 23 अद्धी रायल स्टेग कम्पनी की अंग्रेजी शराब तथा 50 पाव देशी शराब कुल कीमती लगभग 46 हजार 750 रूपये की जप्त करते हुये आरोपी मिथुन गोटिया तथा सुरेश कनौजिया एवं गोल्डी उर्फ सुमित कनौजिया के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी सुरेश कनौजिया एवं गोल्डी उर्फ सुमित कनौजिया की तलाश शुरू कर दी है।