खंभे के नीचे बैठकर लिख रहे थे सट्टा-पट्टी... पुलिस ने दबोचा


जबलपुर।
खम्बे के नीचे बैठकर सट्टा-पट्टी लिख रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी माढ़ोताल ने बताया कि मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि गणेश होटल के बाजू में बिजली के खंभे की नीचे पाटन रोड में तीन-चार लोग सट्टा-पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है। मौके पर जाकर क्राईम शाखा तथा माढ़ोताल थाने की टीम ने दबिश दी। जहां पर पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। जिसके बाद आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा गया। जिन्होने अपने नाम 42 वर्षीय जीवनलाल पटेल पिता स्व.रामलाल पटेल निवासी गणेश होटल के बाजू से पाटन रोड थाना माढोताल, 28 वर्षीय सर्वेश विश्वकर्म पिता निवासी धनवंतरी नगर नव निवेश कालोनी फेस नं-2, 23 वर्षीय मोंटू पिता परसूराम वर्मन निवासी ग्राम जरौन थाना पाटन और 20 वर्षीय प्रतीक यादव निवासी शारदा नगर करमेता गणेश होटल के पास का होना बताया। 

पहले से हैं सात मामले दर्ज

पुलिस ने आरोपियों से मोबाईल, नगदी, सट्टा पट्टी सहित अन्य चाजे बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पकडे गए आरोपी जीवनलाल पटेल के विरुद्ध थाना माढ़ोताल में कुल 7 मामले पंजीबद्ध है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक रीना पांडे शर्मा, उप. निरीक्षक यदुवंश मिश्रा, सउनि बसोरीलाल, प्रधान आरक्षक कपिल कौरव, खेमराज चौधरी आदि की भूमिका रही। 


Post a Comment

Previous Post Next Post