जिला नहीं तो वोट नहीं आंदोलन की होगी शुरूआत...लक्ष्य सिहोरा आंदोलन समिति ने की घोषणा


जबलपुर ।
रविवार को लक्ष्य सिहोरा आंदोलन समिति द्वारा 78वां धरना प्रर्दशन किय गया। इस दौरान समिति ने बताया कि सिहोरा जिला मुद्दे पर पिछले डेढ़ वर्ष से चल रहे आंदोलन और सरकार, विधायक और उनके संगठन की उपेक्षा को लेकर आंदोलित लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने अब अपना आखिरी दाव खोल दिया है। समिति ने घोषणा की कि यदि आगामी 10 अप्रैल तक सरकार सिहोरा को जिला नही बनाती तो 11 अप्रैल से जिला नहीं तो वोट नहीं अभियान की शुरुआत की जाएगी। समिति ने 4 अप्रैल को इस आशय का अल्टीमेटम मुख्यमंत्री के नाम सिहोरा विधायक को देने का ऐलान किया है।  लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के मानस तिवारी ने समिति के 78 वें धरने में कहा कि पिछले 19 वर्षों से सिहोरा वासियों ने सत्तारूढ़ सरकार को प्रत्येक स्तर के चुनाव सत्ता दी पर सत्ता ने सिहोरा को एक सुरक्षित सीट के अलावा कुछ न समझा।
डेढ़ साल तक किया आग्रह
समिति के कृष्ण कुमार क़ुररिया ने अपने संबोधन में कहा कि हमने इस सरकार को अपनी सरकार मान डेढ़ वर्ष का लंबा आग्रह किया पर अब नहीं। समिति ने निर्णय लिया कि सिहोरा विधायक नंदनी मरावी को मंगलवार 4 अप्रैल को एक अल्टीमेटम पत्र सौंपा जावेगा। जिसमें मुख्यमंत्री को संबोधन होगा कि 10 अप्रैल तक सिहोरा जिला बनावे वर्ना 11 अप्रैल से आग्रह बंद कर जिला नही तो वोट नही अभियान शुरू किया जाएगा। समिति ने सिहोरा, मझौली, ढीमरखेड़ा और बहोरीबंद के हजारों लोगों के साथ 10 अप्रैल को विशाल धरना और महारैली करने का ऐलान किया है। प्रदर्शन के दौरान नागेंद्र क़ुररिया, अनिल जैन, अमित बक्शी, रामजी शुक्ला, पन्नालाल, अजय विश्वकर्मा, गौरी राजें, नत्थू पटेल, रामलाल यादव, राजभान मिश्रा, सुखदेव कौरव सहित अनेक सिहोरावासी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post