जबलपुर पहुंचे आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत... जगतगुरू श्यामादेवाचार्य जी की प्रतिमा का किया अनावरण


जबलपुर।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत का आज नगर आगमन हुआ। वे यहां ब्रह्मलीन जगतगुरु श्यामादेवाचार्य की द्वितीय पुण्यतिथि के कार्यक्रम में पहुंचे है। पिछले 12 अप्रैल से यहां कार्यक्रम चल रहे है जिसका आज समापन है। इस दौरान उन्होंने नरसिंह मंदिर में उन्होंने पहुंचकर जगतगुरु श्यामादेवाचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। 


इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है और हमें बनना ही है। आज हम ही क्या, सारी दुनिया कह रही, भारत होने वाली महाशक्ति है। उन्होंने कहा कि श्यामदेवाचार्य जैसी हस्तियां जाने के बाद भी पार्थिव रूप में हमारे साथ रहती हैं। वहीं आज शाम मोहन भागवत 4ः45 बजे से मानस भवन में रामानंदाचार्य के प्राकट्य के 723 वर्ष पूर्ण होने में आयोजित कार्यक्रम में व्याख्यान देंगे।  


Post a Comment

Previous Post Next Post