जबलपुर निवासी पिता-पुत्र को साजिश रचकर सिंगरौली में वाहन से कुचला...आरोपियों के मकान पर चला बुल्डोजर


जबलपुर।
गुरूवार को सिंगरौली जिले में सडक हादसे में जबलपुर निवासी पिता-पुत्र की मौत हो गई। इस घटना का पुलिस ने चंद घण्टों में ही खुलासा कर दिया। जिसमें पाया गया कि मृतक के सगे भाई ने ही साजिश रचकर दोनों का एक्सीडंेट कर मौत के घाट उतार दिया था। जानकारी के मुताबिक म्रतक छोटे केशरी और सचिन केशरी निवासी समदडिया कॉलोनी जबलपुर दोनों बाइक से पुराने रूपयों के लेनदेन पर अपने भाई के घर के आया था। जहां पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद छोटे केशरी और सचिन केशरी दोनों अपनी बाइक से विवाद की शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने जा रहे थे। इसी बीच घर से थोडी दूर निकलने के बाद आरोपी इंद्रभान अपने बेटे अजय के साथ बोलेरो वाहन में आया और थाने जा रहे पिता-पुत्र पर बुलेरो चढ़ा दी। जिससे इस हादसे में उन दोनों की मौत हो गई।  



आरोपियों के मकान पर प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर 

इस मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी इंद्रभान और उसके बेटे अजय द्वारा साजिश रचकर दोनों की हत्या की गई थी। जिसके बाद प्रशासन द्वारा आज सुबह आरोपियों के घर पहुंचकर उनके मकान को तोडने की कार्रवाई की जा रही हैं। वहीं वारदात के बाद से ही दोनों आरोपी पिता-पुत्र फरार है, जिनकी पुलिस द्वारा सरमर्मी से तलाश की जा रही है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post