जबलपुर-गोंदिया नई पैंसेजर ट्रेन सेवा का हुआ शुभारंभ...फूलों से सजाकर की गई रवाना, देखिए वीडियो


जबलपुर ।
जबलपुर से चलकर गोंदिया जाने वाली नई पेंसेजर ट्रेन गाड़ी संख्या 05715-05716 को आज हरी झंडी दिखाई गई। सांसद राकेश सिंह द्वारा एक समारोह के दौरान आज सुबह 11 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-1 से जबलपुर-गोंदिया पैंसेजर ट्रेन को .फूलों से सजाकर, हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस  ट्रेन की सुविधा चालू हो जाने से मदन महल, गढ़ा, बरगी, काला देही, शिकारा घंसौर, नैनपुर, बालाघाट सहित अन्य जगहों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 10 कोचों की यह ट्रेन पूर्णत अनारक्षित रहेगी साथ ही जबलपुर से गोंदिया के बीच 36 स्टेशनों पर रुकेगी ।  आज प्रथम दिन यह गाडी लगभग 300 यात्रियो को लेकर रवाना हुई है। 




कल से रहेगा समय सारिणी में बदलाव

जबलपुर से गोंदिया जानी वाली इस नई पेंसेजर ट्रेन की समय सारिणी में कल से बदलाव जो रहेगा। यह  ट्रेन मंगलवार 18 अप्रैल से अपने निश्चित समय प्रातः 6 बजे जबलपुर से प्रारंभ होकर उक्त स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 1ः30 बजे गोंदिया पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह  ट्रेन गोंदिया से दोपहर 3ः20 बजे चलकर रात 12ः10 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। कार्यक्रम कें दौरान सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक, विधायक अशोक  रोहाणी, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, डीआरएम विवेक शील, श्री विश्वरंजन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post