जबलपुर, भोपाल और इंदौर आयकर विभाग की टीमों ने 2 कारोबारियों के यहां एक साथ मारी रेड...सतना और बुढार का मामला


जबलपुर।
भोपाल, इंदौर और जबलपुर की आयकर विभाग की टीमों ने 2 अलग-अलग स्थानों पर आज सुबह छापामार कार्यवाई की है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह सतना में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी एवं उद्योगपति के घर पर दबिश दे दी गई है। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों की टीम ने बुधवार की सुबह सतना के जाने माने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी एवं उद्योगपति मोतीलाल गोयल के प्रभात विहार कॉलोनी स्थित निवास और ऑफिस में दबिश दे दी। सुबह लगभग 5 बजे छापामार टीम की गाड़ियां जिस वक्त गोयल के घर पहुंची सभी सदस्य घर पर ही मौजूद थे। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई और वहां लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। इसी प्रकार शहडोल जिले में बुढ़ार के व्यापारी केशर सिंह छाबड़ा के घर और दूसरे ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम द्वारा दबिश दी गई है। इनकम टैक्स की टीम द्वारा दोनों स्थानों पर कार्रवाई अभी जारी है।    



   


 


 


 








Post a Comment

Previous Post Next Post