जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 12190 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल सुपरफास्ट ट्रेन की समय सारिणी में आज से बढा परिवर्तन कर दिया गया है। पहले इस ट्रेन का निजामुद्दीन से प्रस्थान समय दोपहर 2ः33 बजे था, जिसे अब परवर्तित करके इस गाडी समय 12ः53 बजे कर दिया था। इस हिसाब से अब गाड़ी संख्या 12190 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल सुपरफास्ट ट्रेन जबलपुर स्टेशन पर 5ः55 मिनट पर पहुंचेगी। इसके पहले यह गाडी जबलपुर स्टेशन पर पहले 7ः55 बजे पहुंचती थी ।
इन स्टेशनों पर पहुंचने का समय भी बदला
गाड़ी संख्या 12190 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल सुपरफास्ट ट्रेन प्रतिदिन आज से अपने प्रारम्भिक स्टेशन हज़रत निजामुद्दीन से 12ः53 बजे प्रस्थान’ कर मथुरा दोपहर 2ः45 बजे, आगरा कैंट दोपहर 3ः35 बजे, ग्वालियर शाम 5ः47 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी शाम 7ः30 बजे, बाँदा स्टेशन रात 11 बजे, अगले दिन मझगवाँ स्टेशन 2ः03 बजे, जैतवार 2ः23 बजे, सतना 2ः45 बजे, मैहर स्टेशन रात 3ः18 बजे, कटनी स्टेशन 4ः05 बजे, सिहोरा रोड 4ः58 बजे पहुँचकर सुबह 5ः55 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।