हत्या कर टुकड़ों में फेंकी नाले में लाश...संजीवनी नगर थाने का मामला, आरोपी गिरफ्तार


जबलपुर ।
एक नाले से बोरी के अंदर टुकडों में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। यह मामला संजीवनी नगर क्षेत्र के 90 क्वार्टर के नजदीक का है। जहां आज पुलिस ने बंद बोरे में नाले से एक युवक का 4 टुकड़ों में शव बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक धनवंतरी नगर निवासी 45 वर्षीय युवक अनुपम शर्मा 16 फरवरी से लापता था। जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। इसी दौरान एक आरोपी को संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर नाले में लाश फेंकने की बात बताई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस आरोपी को लेकर उक्त क्षेत्र पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया ।
पुलिस को एक टुकड़े की तलाश
पुलिस के मुताबिक आरोपी द्वारा बताए गए स्थान से बोरी में मृतक के शरीर के 3 टुकड़े बरामद किए गए हैं। वहीं चौथा हिस्सा अभी नहीं मिला है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई है।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post