अनैतिक गतिविधियों का बना अडडा
जबलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक-6 के बाहर जमे इन ठेले-टपरों में दिनभर अनैतिक गतिविधियां भी चलती रहती हैं। कहीं कोई इन ठेले-टपरों की आड में गांजा-चरस पीता है कहीं रात होते ही इनके पीछे जुआ-फड बैठ जाता है। वहीं इनकी तादात दिन-प्रतिदिन बढने से स्टेशन के बाहर जाम की स्थिति बनी रहती है ।
एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन की सडक बनाने हुई थी बैठक
जबलपुर रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ होने जा रहे रीडेवलपमेंट कार्य के पूर्व स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ तथा वाहनों के आवागमन के लिए सुगम व्यवस्था के निर्माण हेतु मंडल कार्यालय में रेलवे, नगर निगम, यातायात पुलिस आदि की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में मालगोदाम चौक से बसों एवं अन्य वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग निर्धारित करने, बसों तथा वाहन पार्किंग को सुगम बनाने के साथ ही यात्रियों को स्टेशन पहुंचने में एयर पोर्ट की तर्ज पर सुगम रास्ता बनाने पर सहमती व्यक्त की गई थी। लेकिन इन अतिक्रमणकारियों के यहां जमंे रहने से यह सब कार्य कैसे संभव हो पाएगा। क्योकि इनको हटाने के बाद यह दुबारा अपना कब्जा स्थापित कर लेते हैैं ।