जबलपुर। सट्टा पट्टी लिखते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी ग्वारीघाट भुमेश्वरी चौहान ने बताया कि 4 अप्रैल की रात क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि संतनगर ग्वारीघाट में एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। जिसके सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखते हुये दिखा। जिसको पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम 36 वर्षीय अजय विश्वकर्मा निवासी आनंद कुंज गढ़ा बताया। वहीं तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 15 सट्टा पट्टी, नगद 5 हजार 220 रूपये बरामद किए गए। ग्वारीघाट पुलिस ने सटोरिये अजय विश्वकर्मा के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की। इस कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक थाना ग्वारीघाट के उप निरीक्षक प्रेमलाल भवेदी तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक रामगोपाल, राममिलन की भूमिका रही।
सट्टा-पट्टी लिख कर रहा था कमाई... ग्वारीघाट पुलिस ने की कार्रवाई
byeditor in chief
-
0