गिफ्ट कार्ड का झांसा देकर युवती के खाते से निकाले हजारों रूपए...लार्डगंज थाने का मामला

जबलपुर। गिफ्ट कार्ड मिलने का झांसा देकर एक जालसाज द्वारा युवती के बैंक खाते से हजारोें रूपए पार कर दिए गए। इस मामले की जानकारी लगते ही पीडित युवती ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की, जिसपर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।  लार्डगंज थाने  में 4 अप्रैल की रात 26 वर्षीय रूची जैन निवासी प्रभात कालोनी लेबर चौक ने लिखित शिकायत देकर पुलिस को बताया कि 3 अप्रैल को पेमेण्ट ऐप गूगल पे के माध्यम से किसी अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा उसे झांसे में डालकर गिफ्ट कार्ड का हवाला देते हुये कुल 4 ट्रांजेक्शन करवा दिए गए। जिससे उसके खाते से कुल 94 हजार 831 रूपये निकाल लिये गए। खाते से रूपए निकलने की जानकारी लगते ही पीडित रूची जैन द्वारा अपने एचडीएफसी बैंक जाकर पूछताछ की। लार्डगंज पुलिस ने युवती की लिखित शिकायत पर अज्ञात मोबाइल धारक के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामलें को विवेचना में है।  


Post a Comment

Previous Post Next Post