गेंहू कटवाने की बात कहकर घर से निकले युवक की खेत में हुई मौत

जबलपुर। घर से गेहूं कटवाने की बात कहकर निकले एक युवक की खेत में मौत हो गई है। इस संबंध में थाना पाटन में 3 अप्रैल की रात ग्राम मढवा में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को 40 वर्षीय भगवान सिंह निवासी मढ़वा ने बताया कि उसका छोटा भाई 36 वर्षीय बहादुर सिंह अपने बच्चों केा पढ़ाने लिये चौधरी मोहल्ला पाटन में रहता था। चैत्र नवरात्र के कारण लगभग 15 दिन पहले छोटा भाई बच्चों सहित गांव आया था। इसी दौरान बीती सुबह लगभग 3 बजे बहादुर घर से गेहूं कटवाने की बात कहकर खेत चला गया था। जिसके बाद दोपहर तक बहादुर खाना खाने घर नहीं आया तो उसने बहादुर के मोबाइल पर कॉल किया तो मोबाइल बंद आ रहा था। भाई बहादुर की तलाश करने वह खेत के आसपास के गांव एवं पाटन गया लेकिन बहादुर का पता नहीं चला। 

दूसरे के खेत में मृत मिला युवक 

तभी शाम को उजियार सिंह  लोधी के लड़के सतेन्द्र सिंह तथा गजेन्द्र सिंह बताया कि बहादुर उनके खेत में बनी टपरिया में पडा हुआ हैं। जिसपर उसने उजियार सिंह के खेत में बनी टपरिया में जाकर देखा तो बहादुर टपरिया में बनी लकड़ की मढ़ैया पर पड़ा हुआ था और उसकी मृत्यु हो चुकी थी। वहीं पास ही खेत मे डालने वाली दवा की शीशी पडी थी। सम्भवतः जहरीली वस्तु का सेवन कर लेने से बहादुर सिंह की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post