जबलपुर। अवैध रूप से शराब की ब्रिकी करते गोरखपुर पुलिस और कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गिर तार किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी गोरखपुर अरविंद चौबे ने बताया कि आज मुखबिर सूचना मिली कि गोरखपुर बजार के पास कुम्हार मोहल्ले का रहने वाला कैलाश चक्रवर्ती अपने घर के सामने अधिक मात्रा में प्लास्टिक की बोरियों में शराब बेचने हेतु रखा हुआ है। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दबिश दी। जहां पर आरोपी कैलाश चक्रवर्ती अपने घर के सामने 3 प्लास्टिक की बोरियों से कुछ ग्राहको को शराब देते हुये दिखा। तभी पुलिस को आता देख ग्राहक भाग गये, जिसके बाद घेराबंदी कर 54 वर्षीय कैलाश चक्रवर्ती को पकडा गया। आरोपी के पास से 3 प्लास्टिक की बोरी में 300 पाव देशी शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी कैलाश चक्रवर्ती निवासी कुम्हार मोहल्ला के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
कोतवाली थाना क्षेत्र में भी हुई कार्रवाई
इसी प्रकार थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता ने बताया कि रात के समय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नम्बर काले रंग की एक्सिस में एक थैले में शराब लिये है। जो मीरा भवन के पास वाली गली के तरफ आ रहा है। सूचना पर बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपी को पकडा गया। जिसने अपना नाम 31 वर्षीय करन सोनकर निवासी गुरंदी बजार भरतीपुर थाना ओमती बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से थेले में 150 पाव देशी शराब के रखे हुए मिले। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 150 पाव देशी शराब कीमती लगभग 5 हजार रूपये एवं बिना नम्बर की एक्सिस वाहन जब्त करते हुए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।