जबलपुर । एक युवती आत्महत्या करने के उद्देश्य से फांसी के फंदे पर लटक गई। इसी बीच उसकी बहन ने देखा तो युवती फडफ़ड़ा रही थी। जिसके बाद उसने परिवार को इस बात की सूचना दी लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में थाना बरगी अन्तर्गत चौकी बरगीनगर में 26 वर्षीय नौसाद खान निवासी हरसिद्धि मंदिर के पीछे बरगीनगर ने सूचना दी कि उसकी 4 बहन हैं। जिसमें वह सबसे बड़ा है एवं उसकी बहन 22 वर्षीय रूबीना बी तीसरे नम्बर की बहन है जो कक्षा 8वीं तक पढ़ती है ।
पेट में रहता था दर्द
उसकी बहन लगभग 4-5 माह से पेट में तकलीफ होना बताती थी और दवा लेकर लेकर ठीक हो जाती थी। 26 अप्रैल की रात सब खाना खाकर सो गये थे। दूसरे दिन उसकी बहन सानिया उठकर देखी की रूबीना बी घर की बाडी में लगे उमर के पेड़ में फासी लगाकर लटकी हुई थी और फडफ़ड़ा रही थी। जिसपर सानिया ने तुरंत आकर सबको बताया और जल्दी से रूबीना बी की गले की चुन्नी खोलकर फांसी से नीचे उतारकर इलाज के लिये अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
Tags
jabalpur