जबलपुर। बीती रात एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के मुताबिक चरगवां थाने के ग्राम बिजना में बीती रात घरेलु कलह की वजह से परिवार के ३ सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले की खबर लगते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। जिसके बाद सूचना लगने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि ग्राम बिजना निवासी 25 वर्षीय अखिलेश यादव, 21 वर्षीय अंजना यादव एवं 8 माह की मासूम फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिले। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ पर पता चला है कि पति एवं पत्नी के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। इसी के चलते बीती रात भी विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। जिसके चलते परिवार ने आत्महत्या कर ली होगी।
मौके पर मिली एक कांच की शीशी
पुलिस को मौके से एक कांच की शीशी भी मिली है। जिससे पुलिस यह अंदेशा जताया जा रहा है कि मतक अखिलेश यादव ने पहले अपनी पत्नी और मासूम बेटी को जहर दिया होगा। और फिर फांसी पर लटका दिया होगा। पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।