ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्यवाही...मेथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया के सैक्रेटरी मनीष गिडियन को किया गिरफ्तार


जबलपुर ।
ईओडब्ल्यू द्वारा मेथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया के ज़मीन घोटाले में मेथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया के सैक्रेटरी मनीष गिडियन को गिरफ्तार कर लिया है। ईओडब्लू ने इस मामले में मनीष गिडियन, मैथोडिस्ट चर्च के बिशप एम ए डैनियल और एरिक पी नाथ के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में अपराध दर्ज किया था। जानकारी के मुताबिक मनीष गिडियन को हवाबाग स्थित चर्च के सामने बने जॉनसन स्कूल परिसर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा चर्च की पीली कोठी की ज़मीन का 7 करोड़ 60 लाख रुपयों का लीज़ रैंट चुकाए बिना फर्जीवाड़े से लीज़ रिन्यू करवा ली थी जिसके अलावा चर्च की जमीनों को बिना अनुमति खुर्दबुर्द किया जा रहा था। ईओडब्ल्यू द्वारा मेथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया के सैक्रेटरी से पूछताछ की जा रही है।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post