जबलपुर । डुमना क्षेत्र में एयरपोर्ट से लगे जंगल में देर शाम भीषण आग लग गई है। सूत्रों के मुताबिक आग जंगल के बढे क्षेत्र में फैल गई है। मौके पर दमकल की कई गाडिय़ां और वन विभाग की टीमें मौजूद हैं। वहीं आग लग जाने के कारण डुमना के जंगलों में बसे जानवरों को भी खतरा बना हुआ है।
डुमना के जंगलों में लगी भीषण आग...मौके पर पहुंची दमकल की कई गाडिय़ां
byDesk 1
-
0