धार से हुआ आरोपी जीजा गिरफ्तार... नाबालिग साली को बहला-फुसला कर ले गया था साथ


जबलपुर।
पिछले महीनें अधारताल क्षेत्र के से नाबालिग अचानक गायब हो गई  थी। जिसके बाद परिजनों ने नाबालिग किशोरी को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह कहीं नहीं मिली। मामले की खबर लगते पुलिस ने तलाश शुरू कर दी और आखिकार नाबालिग को सुरक्षित लाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अधारताल पुलिस ने बताया कि बीते महीनें 26 फरवरी को आरोपी भरत तिवारी धार से जबलपुर आया था और यहां पर 1 दिन रुकने के बाद 27 फरवरी को अपने साथ लेकर धार चला गया। इधर घर से नाबालिग बच्चे की गायब होने पर पहले तो परिवार वालों ने उसे खूब तलाश किया और बाद में फिर 28 फरवरी को अधारताल थाना पुलिस में नाबालिग के अपहरण होने की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस नाबालिग की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए धार के पीथमपुर पहुंची जहां पर कि आरोपी भरत तिवारी के साथ नाबालिग बच्ची रह रही थी। पुलिस ने 17 साल की नाबालिग को दस्तयाब करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जबलपुर ले आई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी भरत बहला-फुसलाकर नाबालिग को अपने साथ ले गया था। 


Post a Comment

Previous Post Next Post