जबलपुर । करंट की चपेट में आने से अलग-अलग मामलों में 2 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में मझगवां थानातंर्गत ग्राम जुनवानी में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को 66 वर्षीय सुरेश प्रसाद पटैल निवासी जुनवानी ने बताया कि शाम के समय वह अपने खेत में था। तभी उसे सूचना मिली कि केकर वाले खेत के पास लगे विद्युत ट्रंासफार्मर से उसके छोटे भाई 38 वर्षीय अरविन्द पटैल को बिजली का करंट लगने से खत्म हो गया। उसने मौके पर जाकर देखा विधुत ट्रंासफार्मर 25 केवी के पास उसका छोटा भाई अरविन्द पटैल बिजली के ट्रंासफार्मर में लटका हुआ था। ट्रंासफार्मर के बिजली के पोल में जिसमें ट्रांसफार्मर रखा है, उसमें अरविन्द का वायां पैर घुसा हुआ था। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
मछली मारते समय करंट लगा करंट
इसी प्रकार मछली पकडने गए एक युवक की करंट से मौत हो गई है। इस मामले में चरगवां थाने में 23 वर्षीय हरि सिंह पटैल ने बताया कि वह 8 भाई हैं, सभी अलग-अलग रहते हैं। उसका भाई 50 वर्षीय शंकर पटैल अपने ओरिया वाले खेत के हार में मूंग की फसल की देखरेख करने के लिये खेत में टपरिया में परिवार सहित रहते हैं। बीती शाम उसे भतीजे बलराम पटैल ने फोन पर बताया कि बड़े पापा शंकर पटैल के खेत के पास के नाला में शंकर पटैल मृत अवस्था में पड़े मिले। जिसपर उसने खेत में जाकर देखा तो उसके भैया शंकर पटैल खेत के पास के नाले मृत पडे हुए थे। खेत की टपरिया में भतीजी दशोदा थी जो विक्षिप्त है भाभी गुड्डी बाई मायके गई है। बिजली का तार नाला के पानी के अंदर डला था। भैया शंकर पटैल खेत के नाला में मछली मारते समय करंट लगने से मृत्यु हो गई है। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
Tags
jabalpur