जबलपुर। आज सुबह कोरोना से संक्रमित फिर एक मरीज की मौत हो गई है। मरीज का इलाज पिछले कई दिनों से मेडिकल अस्पताल में चल रहा था, जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह कोरोना संक्रमण से एक रांझी बड़ा पत्थर निवासी 81 वर्षीय मरीज की मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई है। जिनका इलाज विगत 10 दिनों से मेडिकल अस्पताल किया डाक्टरों की देख रेख में किया जा रहा था।
शव छोड भागे नगर निगम के कर्मचारी
शहर में विगत 10 दिनों के अंदर कोरोना संक्रमण से यह तीसरी मौत है। एक तरफ कोरोना के नए मामले रोजाना सामने आ रहे है वहीं संक्रमण से लगातार मौते भी हो रही है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह कोरोना संक्रमित की मौत होने के बाद नगर निगम की लापरवाही और कोरोना प्रोटोकाल का खुला उल्लंघन चौहानी श्मशान में देखने को मिला। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित के शव को लेकर पहुंचे नगर निगम के एक जोन अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शव को चौहानी पहुंचने के बाद परिजनों के हवाले कर वहां से भाग खड़े हुए। जिसके बाद परिजनों ने खड़े होकर शव का अंतिम संस्कार कराया गया।
नहीं लगाया था मास्क
वहीं शव लेकर पहुंचे कर्मचारियों ने प्रिकाशॅन के नाम पर मास्क भी नहीं लगाया था। ऐसे हालातों को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि जिम्मेदारों और सिस्टम की लीपापोती के कारण आने वाले दिनों में क्या हालात हो सकते हैं।