सीएम का काफिला आता देख कांग्रेसियों ने दिखाए कांले झण्डे...देखिए वीडियो


जबलपुर।
आज मुख्यमंत्री  के नगर आगमन पर कांग्रेसियों ने उनके काफिले को काले झण्डे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। यह मामला  पीएसएम कालेज के सामने का है। 


जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला उक्त क्षेत्र  से गुजरा तभी अचानक से कांग्रेस के महिला एवं पुरूष कार्यकर्ता  बीच सडक अचानक आ गए और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए काले झण्डे दिखाए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तत्काल पकडते हुए पुलिस की गाडी में बेठा दिया ।    

Post a Comment

Previous Post Next Post