जबलपुर। मझौली थार्नांगत ग्राम सुनवानी में विभांसी पेट्रोल पम्प पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में बीते दिन आरोपी को पकडने के लिए पुलिस कप्तान द्वारा 5 हजार रूपए ईनाम की घोषणा भी की गई थी। पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी ने बताया कि पेट्रोल पम्प पर हुई लूट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पेट्रोल पंप के मैनेजर गौरव श्रीवास से पूछताछ करने के बाद पेट्रोल पंप मे लगे सीसीटीव्ही फुटेज चैक किया तो लूट का आरोपी वारदात को अंजाम देता हुआ दिखाई दिया था। वहीं घटना स्थल पर खून के निशान भी मिले थे। जिसपर पुलिस को शक हुआ कि कमरे का दरवाजा तोडते बदमाश को कांच लग गया होगा। इसी दौरान छोटेलाल भुमिया जिसके द्वारा रात्रि ड्यूटी न करने हेतु छुट्टी ली गई थी। उसके दाहिने पैर की बीच वाली उंगली मे सार्प कट की ताजा चोट दिखाई दी।
जिसके बाद पुलिस ने शंका होने पर कढाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी छोटेलाल भुमिया की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी तथा लूटे हुये 64 हजार 605 रुपये जप्त करते हुये आरोपी छोटेलाल भूमिकया को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी मझोली अभिलाष मिश्रा, उप निरीक्षक एन.आर.सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक रामसनेही पटेल, आरक्षक छन्नू लाल, रामानंद तिवारी, पंकज राय की भूमिका रही।