चेरीताल शराब दुकान बंद कराने फिर मचा हंगामा...क्षेत्रीय लोगों संग मिलकर कांग्रेस ने किया सीएम का पुतला दहन


जबलपुर ।
पिछले कई दिनों से चेरीताल क्षेत्र शराब दुकान हटाने चल रहे आंदोलन को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के साथ क्षेत्रीय लोगों द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकों सहित कांग्रेस पार्टी ने मिलकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। क्षेत्रीय नागरिकों का आरोप है कि चेरीताल स्थित शराब दुकान के नजदीक 14 मीटर दूरी पर मंदिर है। लेकिन इसके बावजूद शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है जो कि आबकारी नीति के द्वारा बनाए गए नियम का उल्लंघन है। कांग्रेस नेता सौरभ नाटी शर्मा का आरोप है कि आबकारी विभाग के द्वारा बिना सर्वे कराएं शराब दुकानों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने जब आबकारी अधिकारी से चेरीताल स्थित दुकान की सर्वे रिपोर्ट मांगी। तब जिला आबकारी अधिकारी गोल-मोल जवाब देते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि उन्होंने दुकान का फिर से सर्वे कराने की बात कहीं हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों इसी शराब दुकान का विरोध करते वक्त पुलिस और महिलाओं के बीच झड़प हो गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था।
तबाह हो रहे कई घर
इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि शहर में 90 फ़ीसदी ऐसी दुकानें हैं। जिनका संचालन बिना सर्वे के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा 1 वर्ष से शराब दुकान में लगी हुई गरीब बस्ती में सैकड़ों की तादाद में आम जनों की अधिक शराब पीने के कारण मौत हो चुकी है। केवल दुकान से शराब की बिक्री की जाती है बल्कि गरीब बस्तियों में भी शराब परोसने का काम भी किया जाता है। जिसके कारण बस्ती के कई घर तबाह हो रहे हैं।  
 

Post a Comment

Previous Post Next Post