चार शातिर बदमाशों पर हुई एनएसए की कार्रवाई


जबलपुर।
पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी के निर्देश पर चार शातिर बदमाशों के विरूद्ध एनएसए की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी ने बताया कि 28 वर्षीय सलमान अली पिता मुन्ना उर्फ शौकत अली निवासी गाजीनगर 10 नल के पास थाना गोहलपुर का एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जो वर्ष 2008 से अपराध घटित किये जा रहा है। आरोपी के विरूद्ध अवैध वसूली, नकबजनी, चोरी, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधनियम आदि के 21 अपराध पंजीबद्ध है। वहीं आरोपी के विरूद्ध पहले समय समय पर जिला बदर एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई परंतु    उसकी आदतों मंे सुधार नहीं हुआ और वह लगातार अपराध घटित किये जा रहा है। इसी प्रकार थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट ने बताया कि 30 वर्षीय जयंत राय पिता अशोक राय निवासी तुलसी मोहल्ला बाई का बगीचा थाना बेलबाग का एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो वर्ष 2014 से अपराध घटित किये जा रहा है। आरोपी के विरूद्ध नशीली एवं प्रतिबंधित दवाओं को बेचने के एवं मारपीट के 6 अपराध पंजीबद्ध है। जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई  किंतु वह लगातार अपराध घटित किये जा रहा था।

2 आरोपियों के विरूद्ध और हुई कार्रवाई

इसी प्रकार थाना प्रभारी गढा राकेश तिवारी ने बताया कि 35 वर्षीय अतुल दुबे पिता कैलाश दुबे निवासी भारत कालोनी एलआईसी के सामने थाना गढा का एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो वर्ष 2003 से अपराध घटित किये जा रहा है। आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, बलवा, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आदि के 28 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी द्वारा लगातार अपराध घटित किए जा रहा है। इसी प्रकार 27 वर्षीय चंदन चक्रवर्ती पिता धुरीलल चक्रवर्ती निवासी पीली बिल्डिंग के पास शारदा चौक थाना गढा का एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जो वर्ष 2008 से अपराध घटित किये जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, छेडछाड, एससीएसटी, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट, घर में घुसकर मारपीट करना आदि के 30 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के खिलाफ जिला बदर तथा समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाह की गई लेकिन तब भी वह लगातार अपराध किए जा रहा है। पुलिस द्वारा चारों अपराधियों को जारी एनएसए के वारंट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post