चाँद का हुआ दीदार, ईद उल फितर कल...रानीताल ईदगाह में अदा होगी नमाज


जबलपुर ।
मुफ्ती ए आजम मप्र हजऱत मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी के अनुसार उन्तीस रमज़ान साय आसमान पर ईद का चाँद आम तौर पर नजऱ आ गया है। कल शनिवार को ईद उल फित्र है। चाँद नजऱ आने के साथ मुस्लिम धर्मावलंबियों के महीने भर के रोजों का समापन हो गया है। ईदगाह कला रानीताल में शनिवार को प्रात: 10.30 बजे ईदुल फि़त्र की नमाज़ अदा की जाएगी। शहजादा ए नायबे मुफ्ती ए आजम सूफी जियाउल हक कादरी बुर्हानी ईद की नमाज़ अदा करायेंगे। नायबे मुफ्ती ए आजम मुहम्मद मुशाहिद रज़ा कादरी ने नमाजिय़ों से सुबह 10 बजे ईदगाह पहुंचने की अपील की है। ताकि ठीक 10.30 बजे ईद की नमाज़ अदा की जा सके। नमाजोपरांत मुस्लिम बंधु आपस मे गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश करेंगे। अन्य धर्मावलंबी व जनप्रतिनिधि भी ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं देंगे। मोमिन ईदगाह गोहलपुर में प्रात: 8 बजे ईदुल फि़त्र की नमाज अदा की जायेगी। हाफिज मोहम्मद ताहिर साहब ईद की नमाज अदा करायेंगे। वक्फ मोमिन ईदगाह के पधाधिकारीयों ने समय पर पहुँचने की अपील की है। ईदगाह सदर बाजार में प्रात: 9 बजे ईद की नमाज अदा की जायेगी। हजऱत मौलाना सैय्यद बरकात अहमद कौसर रब्बानी ईद की नमाज अदा करायेंगे। उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा स्थित काजी मुहल्ला ईदगाह मे प्रात: 10 बजे ईद की नमाज अदा की जायेगी। हाफिज मोहम्मद फहीम अशरफ़ी ईद की नमाज अदा करायेंगे। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों की तमाम 80 से ज्यादा मस्जिदो मे भी प्रात: नमाज अदा की जायेगी। शिया जामा मस्जिद जाकिर अली फूटाताल मे प्रात: 10 बजे शिया मुस्लिम नमाज अदा करेंगे। 

शालीनता, सौहाद्रता से मनायें पर्व
मुस्लिम बेदार कमेटी के मुख्तार हुसैन अंसारी, हाजी मक़बूल रज़वी, हाजी शेख जमील नियाज़ी, पप्पू वसीम खान, हाजी फिरोज कमाल, सूफी नईम शाह, मतीन अंसारी, रमज़ान मार्बल, अमीन कुरेशी,  चंगेज खान अशरफ़ी, जमा खान, तालिब हुसैन, बबलू कुरेशी, ताहिर खान,  मुबारक कादरी,हाजी तौसिफ रज़ा, आजाद सुल्तानी, सैय्यद कादिर अली कादरी, इनायत अली शाह, सैय्यद शौकत अली, जवाहर कादरी ने नगर वासियों को ईद की मुबारकबाद पेश करते हुए पर्व को परंपरागत शालीनता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post