अवैध तरीके से संगमरमर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक पर पुलिस ने की कार्रवाई...

जबलपुर। अवैध तरीके से संगमरमर के पत्थरों को ले जाते हैं पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है इस दौरान आरोपी चालक मौके से फरार हो गया इस संबंध में प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक बरगीे अंकिता खातरकर  ने बताया कि थाना तिलवारा मे आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि एक सोनालिका कम्पनी का नीले रंग का बिना नम्बर का ट्रैक्टर  जिसमें नीले रंग की ट्राली लगी है ट्राली में सफेद पत्थर भरा है जो सकरी रोड से चरगवां रोड तरफ आ रहा है सूचना पर सकरी रोड में दबिश दी गई जहां बिना नम्बर का सोनालिका ट्रैक्टर  जिसमें नीले रंग की ट्राली लगी थी आते दिखा ट्रैक्टर का चालक पुलिस को देखकर तेज गति से चलाते हुये सकरी में रोड की अंदर तरफ गली में ट्रैक्टर ट्राली रोककर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, ट्राली केा चैक करने पर सफेद पत्थर संगमरमर लोड था। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली संगमरमर सहित जप्त करते हुए आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post