जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 8758.8 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन के साथ 74.6 प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) अर्जित कर इतिहास में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन और सर्वोच्च पीएलएफ अर्जित करने का रिकार्ड बनाया है। इससे पूर्व इस विद्युत गृह ने वर्ष 2018-19 में कुल 8680.7 मिलियन विद्युत उत्पादन व 74 प्रतिशत पीएलएफ अर्जित किया था। संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की पांचों इकाईयों का वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल विशिष्ट तेल खपत 0.55 मिलीलीटर प्रति यूनिट व संयंत्र सहायक खपत (ऑक्जलरी कंजम्पशन) 8.0 प्रतिशत रही।
बिरसिंगपुर में हैं 5 इकाईयां
संजय गांधी ताप विद्युत गृह में 210 मेगावाट क्षमता की चार व 500 मेगावाट क्षमता की एक इकाई है। 210 मेगावाट क्षमता की चार इकाईयां क्रमश: 7 अक्टूबर 1993, 26 मई 1994, 1 सितंबर 1999 व 1 अप्रैल 2000 को क्रियाशील हुई थीं। 500 मेगावाट की इकाई क्रमांक पांच 27 अगस्त 2008 को क्रियाशील हुई थी। इस विद्युत गृह की कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 1340 मेगावाट है।
500 मेगावाट इकाई ने भी बनाया अधिकतम विद्युत उत्पादन का रिकार्ड
संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 500 मेगावाट क्षमता कि इकाई क्रमांक ने भी वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 3927.6 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन एवं 89.7 प्रतिशत पीएलएफ अर्जित करते हुए अभी तक का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन व सर्वाधिक पीएलएफ अर्जित करने का रिकार्ड कायम किया। इस इकाई की कुल विशिष्ट तेल खपत 0.24 मिलीलीटर प्रति यूनिट रही। यह अभी तक की न्यूनतम तेल खपत है।
ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर द्वारा इतिहास में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन व सर्वाधिक पीएलएफ अर्जित करने के लिए अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी है।