जबलपुर । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा ‘‘ऑपरेशन अमानत‘‘ अभियान के तहत एक यात्री को ट्रैन में छूटा लैपटॉप व मोबाइल अनुमानित कीमत रूपये 60000 सुपुर्द किया गया। जानकारी के मुताबिक रेल सुरक्षा बल पोस्ट, सतना के आउट पोस्ट मझगवां में 3 अप्रैल को यात्री विजय जयसवाल, निवासी खुटहा ने रेल सुरक्षा बल चौकी मझगवा को सूचना दी कि गाड़ी संख्या 06635 सतना-मानिकपुर शटल के पीछे से चौथी बोगी मे मै अपना एक बैग छोड़कर खुटहा स्टेशन में उतर गए है। इस सूचना पर गाड़ी के मझगवा स्टेशन आगमन पर आरक्षक राजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा कोच को अटेंड कर बैग को सुरक्षित लाकर आरपीएफ चौकी मझगवा पर रखा गया।
यात्री ने की आरपीएफ की प्रशंसा
सूचना के आधार पर यात्री के परिजन आरपीएफ चौकी मझगवा में उपस्थित हुई जिन्हें उपनिरीक्षक रमेश सिंह द्वारा सुपुर्दगी नामा के तहत बैग एवं लैपटॉप तथा मोबाइल अनुमानित कीमत रूपये 60000 का सही सलामत यात्री के परिजन को सौंप दिया गया। यात्री द्वारा आरपीएफ स्टाफ की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया।