शिकायत के बाद भी रेत माफियाओं पर नहीं हुई कार्रवाई ...मध्य भारत मोर्चा करेगा सीएम से शिकायत

जबलपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार नर्मदा नदी पर बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है। इस मामले में प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसके चलते रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे बीच नर्मदा नदी में पोकलेन मशीन निकालकर भारी मात्रा में रेत निकाल रहे हैं।
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
हाल ही में 10 अप्रैल को मध्य भारत मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा जिला खनिज अधिकारी को काली पट्टी सौंप कर बरगी विधानसभा के कई क्षेत्रों में चल रही अवैध रेत उत्खनन से अवगत कराया गया था। इसी के साथ मध्य भारत मोर्चा द्वारा पावला जगपुरा क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत उत्खनन के बारे में सबूतों के साथ अवगत कराया लेकिन इसके बाद भी उक्त क्षेत्र में जिला खनिज अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके चलते पावला जगपुरा क्षेत्र मैं चल रही अवैध रेत उत्खनन का नया वीडियो फिर सामने आया है। जहां पर साफ-साफ देखा जा सकता है कैसे एक बड़ी पोकलेन मशीन द्वारा नर्मदा नदी के बीचो बीच अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है। इससे यह साफ होता है की रेत माफियाओं को किसी का खौफ नहीं है।
मध्य भारत मोर्चा करेगा सीएम से शिकायत
अवैध रेत उत्खनन के मामले में मध्य भारत मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ यादव एवं आशीष मिश्रा ने बताया कि जिला खनिज अधिकारी को शिकायत सौंपने के बाद भी बरगी विधानसभा क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है। जिसके चलते मध्य भारत मोर्चा द्वारा जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर इस मामले की शिकायत की जाएगी। उन्होंने आगे बताया इसके बाद भी अगर कार्यवाही नहीं की गई मध्य भारत मोर्चा द्वारा आंदोलन किया जाएगा।



          













Post a Comment

Previous Post Next Post