पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन शिकंजा...

जबलपुर। क्रिकेट सटोरियों की धरपकड़ करने पुलिस द्वारा ऑपरेशन शिकंजा की शुरुआत कर दी गई है।  इसी क्रम में बीती रात क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि राईट टाउन पितृ छाया अपार्टमेण्ट में तरूण पवईया के मकान में एक व्यक्ति आईपीएल का सट्टा तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर ऑन लाईन खिला रहा है। सूचना पर  क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की संयुक्त टीम राईट टाउन में पिृत छाया अपार्टमेण्ट दूसरी मंजिल पर स्थित तरूण पवईया के कमरे में दबिश दी गई। जहां पर कलर टीव्ही में दिल्ली केपिटल्स एवं गुजरात टाइटन्स का मैच चल रहा था। इस दौरान एक व्यक्ति इलेक्ट्रानिक उपकरण 4 एण्ड्रायड मोबाइल तथा 8 कीपेड मोबाइल, 1 केलकुलेटर रखे था जिसके मोबाइल पर लगातार भाव पूछने फाने आ रहे थे। वहीं एक व्यक्ति लगाई-खाईबाजी की रकम एक कापी में लिख रहा था,  जिसने नाम पता पूछने पर 41 वर्षीय देवेश विश्वकर्मा निवासी पुष्पक नगर मारूती चौक अधारताल बताया एवं तरूण पवईया के मकान में स्वयं द्वारा सट्टा संचालित करने का सामान लाना बताया। पुलिस ने मौके से विभिन्न कम्पनी के 4 एण्ड्रायड मोबाईल, 8 नग कीपेड मोबाइल, टीव्ही, टाटा स्काई का सेटअप बाक्स सट्टा का लेखा जोखा लेख करने में प्रयुक्त कापी, 1 केलकुलेटर, 1 लाख 3 हजार रूपये लगवाड़ी रकम जप्त की गई।
दिलीप खत्री उपलब्ध कराता था पासवर्ड
पुलिस को आरोपी देवेश विश्वकर्मा ने बताया कि दिलीप खत्री द्वारा स्टार ऐप के माध्यम से आईडी पासवर्ड उपल्बध कराना जिस पर की आईपीएल मैच की हारजीत पर लगवाड़ी रकम लगाई जाती है तथा बबला द्वारा भी इसी प्रकार सट्टे की लाईन चालू कर भाव मिलने पर उसके द्वारा सट्टा अन्य ग्राहकों के माध्यमों से लगवाड़ी रकम लगाई जाना बताया। पुलिस ने आरोपियों को पकडकर पूछताछ शुरू कर दी है। कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी लार्डगंज संध्या चंदेल, चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक दिनेश गौतम, आरक्षक रूपेश, विजय तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर आदि की भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post