जबलपुर। दुष्कर्म पीड़िता की मां ने अदालत में गलतबयानी कर दी, जिसे गंभीरता से लेकर उसके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए। मामला दुष्कर्म के आरोपित जबलपुर निवासी जीतू उर्फ जीत यादव के विरुद्ध ट्रायल से संबंधित था। ग्वारीघाट पुलिस ने प्रकरण कायम कर आरोप पत्र पेश किया है। 24 अगस्त, 2022 को दुष्कर्म पीड़िता की मां ने ग्वारीघाट थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी छोटी बेटी के साथ आरोपित ने गलत हरकत की है। लेकिन जब मामला अदालत पहुंचा तो वह कतिपय वजहों से पूर्व के कथन से मुकर गई और विराेधाभासी बयान दर्ज करा दिए। अभियोजन की ओर से इस दिशा में अदालत का ध्यान आकृष्ट कराया गया। जिसके बाद अदालत ने सख्ती बरतते हुए कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए। उल्लेखनीय है कि बदली हुई वैधानिक व्यवस्था में अदालतें इसी तरह बयानों से मुकरने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने लगी हैं। इसलिए एफआइआर व अदालती बयानों में एकरूपता अनिवार्य है।
अदालत में गलतबयानी पड़ गई महंगी...दुष्कर्म पीड़िता की मां पर होगी कार्रवाई
byDesk 1
-
0