जबलपुर। रेल सुरक्षा बल द्वारा अनाधिकृत रूप से रेल टिकट बनाने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन उपलब्ध अभियान के तहत कार्रवाई की गई है। इसी कड़ी में जबलपुर मण्डल में पोस्ट सागर के अंतर्गत आउट पोस्ट मालखेड़ी में 3 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक आर.के. चाहर, सहायक उपनिरीक्षक विवेकानंद कुमार एवं आरक्षक राजेंद्र कुमार दहिया के साथ रेल टिकट के अवैध व्यापार करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान पठारी में वैश्णवी कंप्यूटर सेंटर एंड एमपी ऑनलाइन दुकान को चेक करने पर दुकान संचालक 22 वर्षीय देवेंद्र दांगी, पिता छतर सिंह निवासी वार्ड नंबर 2 बाबई खुर्द पठारी, पुलिस थाना पठारी जिला विदिशा से पूछताछ करने पर आईआरसीटीसी की अधिकृत एजेंट होना बताया और बताया कि अभी तक सीएससी आईडी लॉगिन नहीं हुई है। सीएससी आईडी लॉगिन नहीं होने के कारण मैं अपने मोबाइल से पर्सनल यूजर आईडी से रेल टिकट बनाता हूं। दुकान में रखे मोबाइल को चेक किया और पर्सनल यूजर आईडी से बनाई गई दो टिकट जिस पर यात्रा करना शेष है कीमत रूपये 536 रुपए और 4 ई टिकट है। जिस पर यात्रा की जा चुकी है कीमत रूपये 1227 सहित इस तरह सभी टिकटों की कुल कीमत रूपये 1763 रुपए थी।
मालखेड़ी लाकर की पूछताछ
आरपीएफ द्वारा गवाह के समक्ष ज़ब्तीपत्र के तहत जप्तकर कब्जे में लिया। जांच में यह भी पाया गया कि आरोपी द्वारा ग्राहकों के लिए रेलवे रिजर्वेशन टिकट पर अंकित निर्धारित मूल्य से अतिरिक्त रूपये 50 - 100 कमाने के लालच में ग्राहकों को विक्रय करने का स्वेक्षापूर्वक अपराध स्वीकार किया। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकारोक्ति पश्चात रेल सुरक्षा बल चौकी मालखेड़ी में रेल अधिनियम धारा 143 के तहत मामला पंजीबद्ध किया तथा आरोपी को बंद पत्र के तहत निर्धारित तिथि पर रेल न्यायालय जबलपुर में पेश होने को पाबंद कर पाक साफ हालत में छोड़ा गया।