जबलपुर। पिछले महीनों से जेल में बंद अतीक अहमद कि आज प्रयागराज स्थित मेडिकल अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई है गोलीबारी में अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया है सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद और अशरफ को मेडिकल के लिए अस्पताल लाया गया था जहां पर हमलावरों ने गोलीबारी कर दोनों की हत्या कर दी है।
मीडिया कर्मियों के सामने चलाई गोली
सूत्रों के मुताबिक आज जब अतीक और उसके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए प्रयागराज से अस्पताल ले जाया गया तब वहां भारी मात्रा में मीडिया कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान माफिया अतीक और उसके भाई को देख मीडिया कर्मियों ने उससे बात करने की कोशिश की इसी दौरान मीडिया कर्मियों के सामने ही अज्ञात हमलावरों ने दनादन फायरिंग शुरू कर दी और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
सुबह ही दफनाया गया था अतीक बेटे को
जानकारी के मुताबिक आज सुबह ही माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को प्रयागराज के कब्रिस्तान में दफनाया गया था। पुलिस द्वारा इस हमले में तीन से चार हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है।