जबलपुर । माल गोदाम के पास बने डीआरएम कार्यालय के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। वही उसमें बैठी एक सवारी बुरी तरह घायल हो गई । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक माल गोदाम की तरफ से आ रहे एक ई रिक्शा चालक को मारुति कंपनी कार के चालक जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में ई रिक्शा मैं बैठी एक सवारी बुरी तरह घायल हो गई। जिसे तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।