जबलपुर । शहर को छेडछाड मुक्त एवं महिलाओ ओर बालिकाओं की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा शक्ति टास्क फोर्स का गठन किया गया था से इसी क्रम में आज शाम शक्ति टास्क फोर्स द्वारा ग्वारीघाट क्षेत्र में यातायात की व्यवस्था संभाली गई। इसके अलावा शक्ति टास्क फोर्स द्वारा टैगोर गार्डन में भ्रमण के दौरान गार्डन के अंदर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे 3 लडकों को पकड़ा ।
कमर में बटनदार चाकू
इस दौरान पुलिस द्वारा तीनों लड़कों को रोककर उनकी तलाशी ली गई जिसमें से एक लड़के के पास कमर में बटनदार चाकू रखा हुआ पाया गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम 18 वर्षीय आयुष यादव निवासी संजय नगर अधारताल बताया। टीम द्वारा आरोपी आयुष यादव को थाना कैंट मे सुपुर्द कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान टीम प्रभारी उप निरीक्षक निकिता शुक्ला, आरक्षक रतिराम, सुमन सौरभ, महिला आरक्षक जागृति पाण्डे, वर्षा खरे, भागवती द्विवेदी, मोनिका बघेल की भूमिका रही।