जबलपुर। शहर के एक शातिर बदमाश को पिछले दिनों से ढूंढ रही पुलिस ने आखिरकार दबोच ही लिया है। इस मामले में आरोपी की सूचना लगते ही पुलिस एक सफेद कार में उसे पकडने पहुंचती हैं। इस दौरान जैसे ही शातिर बदमाश पुलिस को देखता है तो भागने का प्रयास करने लगता है। जानकारी के मुताबिक सुबह के वक्त धनवंतरी चौकी पुलिस को सूचना मिली की लूट, मारपीट सहित अन्य केसों में फरार चल रहे आरोपी अंकित उर्फ बडडू तिलवारा क्षे में अपने साथियों के साथ घूम रहा है। जिसके बाद सूचना मिलते ही धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ सफेद कलर की कार में पहुंचते है और आरोपी को पकड़ लेते हैं।
जोर-जोर से मचाने लगा शोर
पुलिस के पकडते ही आरोपी बडडू पटेल जोर- जोर से चिल्लाने लगता है और पुलिस के पकडते ही अपने दोस्तों से वीडियों बनाने कहने लगता है। जानकारी के मुताबिक आरोपी द्वारा बीते दिन एक व्यक्ति से 20 हजार रूपयों की डिमांड की गई थी। जिसके बाद से ही पुलिस उसे ढूंढ रही थी। पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।