जबलपुर । एक बस चालक ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह घटना कटंगी रोड स्थित बेलखाडू की है। वही घटना के बाद बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक मृतक अजय बाथरे कटंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कंपाउंडर के पद पर पदस्थ थे जो कि अपनी भांजी के साथ किसी काम से जबलपुर आ रहे थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद कटंगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
बस चालक हुआ फरार
पुलिस के मुताबिक अजय बाथरे अपनी भांजी के साथ कार से जबलपुर जा रहें थे तभी सामने से आ रहीं सिद्धि विनायक बस सर्विस की बस ने सामने से कार टक्कर दी। जिसमे कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से दोनों शवों को कार से बाहर निकाला गया। वही बस चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है।