जबलपुर। लाडली बहना योजना का फार्म भर रहे एक सचिव पर हमला कर दिया गया। इस मामले में थाना प्रभारी बेलखेड़ा सुखदेव धुर्वे ने बताया कि 50 वर्षीय लक्ष्मी नारायण गोटिया निवासी ग्राम भिड़की ने रिपेार्ट दर्ज कर बताया कि वह ग्राम पंचायत सुनाचर में सचिव के पद पर पदस्थ है। वह सुनाचर में अपने कार्यालय में बैठा लाड़ली बहना के फार्म भर रहा था। वहीं पर उसके पास गांव के टेक सिंह पटैल और जयराम पटैल भी बैठे थे। तभी दोपहर के वक्त गांव का राजकुमार पटैल आकर गाली गलोज करते हुये बोला कि यहां का सचिव कौन है। जिसपर उसने कहा कि मैं सचिव हूं। इतनी बात कहकर वह गालियां बकने लगा। उसने गालियां देने से मना किया तो बोला कि राजकुमार बोला कि तू सरपंच के 50 हजार रूपये क्यों नहीं दे रहा है उसने कहा कि इस विषय में उसे कुछ नहीं मालूम है।
शासकीय दस्तावेजो को पहुचाया नुकसान
जिसके बाद राजकुमार उससे लिपट गया और हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा कार्यलय में रखे शासकीय दस्तावेज फाड़ दिया और उसका चश्मा एवं मोबाइल पटक कर तोड़ दिया। हमले में उसे गंभीर चोटें आ गई। इस दौरान जयराम पटैल एवं टेकसिंह पटैल ने बीच बचाव किया। तभी उसने फोन पर उप सरपंच सुरेन्द्र पटैल को तथा सरपंच झलकन सिंह को बुलाया। जिसपर आरोपी ने गवाही देने पर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।