भेड़ाघाट में तैरता हुआ मिला शवजात शिशु का शव...नाविक ने दी पुलिस को सूचना


जबलपुर ।
आज दोपहर के वक्त भेडाघाट क्षेत्र में एक नाविक को नवजात शिशु का शव पानी के तैरते हुए दिखाई दिया । जिसके बाद नाविक द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई । इस मामले में थाना भेडाघाट में आज दोपहर 33 वर्षीय रामनाथ कुशवाहा निवासी पंचवटी ने सूचना दी कि वह नगर परिषद भेड़ाघाट में नाव चलवाने का काम करते है। दोपहर के वक्त वह सरस्वती घाट में घाट किनारे खड़ा था। तभी देखा कि लगभग 1-2 दिनों का नवजात शिशु बच्चा घाट किनारे पानी में ओंधे मुंह तैर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा शव को निकलवाते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post