बीच-बचाव करने गए एक बुजुर्ग के साथ जमकर हुई मारपीट... आरोेपियों की तलाश में पुलिस


जबलपुर।
बाजार से फल खरीद रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को सडक मंे लड रहे 2 लोगों को समझाना इतना भारी पड गया कि उन दोनों ने उल्टा बुजुर्ग वयक्ति को ही बुरी तरह पीट डाला। इस दौरान उनका बेटा बीच-बचाव करने आया तो उसे आरोपियों द्वारा बुरी तरह पीटा गया। इस संबंध मंें हनुमानताल थाने आनंद नगर निवासी मकसूद खान शिकायत दर्ज कर बताया कि वे बीते दिन रजा चौक में फल खरीद रहे थे। इसी दौरान 2 पक्षों में विवाद हो रहा था। जहां मकसूद खान दोनों पक्षों में विवाद होता देख समझौता कराने पहुंचे थे। लड़ाई के दौरान बुजुर्ग ने रमजान माह होने का हवाला देते हुए भाईचारा का संदेश दिया। लेकिन दोनों आरोपी मकबूल और उसका छोटा भाई मजहर ने बुजुर्ग के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। वहीं पिता को पीटता देख मौके पर उनका बेटा भी पहुंचा। तब दोनों आरोपियों ने बेटे के साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया। वही मारपीट के दौरान बाप-बेटे घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post