बंद हुए विमानों को चालू कराने किया जाएगा आमरण अनशन : युवा कांग्रेस


जबलपुर ।
युवक कांग्रेस द्वारा बंद विमानों को चालू कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमेें बताया गया कि स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा के बाद से विमानों की संख्या बढ़ी जो दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, इंदौर आदि शहरों को जबलपुर से जोड़ती थी लेकिन पिछले साल के बाद से लगातार विमानों को बंद किया गया है जिससे जबलपुर क्षेत्र के विद्यार्थी जो बाहर पढऩे जाते है टाइम को बचाने के लिए वे हवाई यात्रा को तवज्जो देते है। इसी तरह व्यापारी एवं इलाज के लिए जाने वाले मरीज़ो को बहुत परेशान होना पड़ रहा है एवं जबलपुर जो पर्यटन हब के रूप में स्थापित हो चूका है गर्मियों की छुट्टीयों में भी यात्रियों को इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इसी सम्बन्ध में युवा कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर के. नीरज को ज्ञापन सौंपकर मांग की की जो विमान यात्राएं बंद है उन्हें जल्द से जल्द बहाल की जाये एवं नई विमान सेवाएं भी बढ़ाई जाये। यह भी कहा गया कि अगर 1 सप्ताह के अंदर सेवा में बाहर नहीं की जाती तो युवा कांग्रेस जबलपुर द्वारा सांसद के निवास के बाहर आमरण अनशन किया जाएगा । इस दौरान पलाश यादव, सोनू कुकरेले, युवराज चौधरी, अर्पित सोनकर, राहुल बघेल, बसंत ठाकुर, राज विश्वकर्मा, शुभम अग्रवाल, मुकुल दुबे सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post