जबलपुर। पिठ्ठू बैग में गांजे की खेप लेकर जा रहे 2 आरोपियों को ब्रांच और पुलिस की टीम ने मिलकर पकडा है। इस मामले में थाना प्रभारी माढोताल रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि आज सुबह क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि पनागर तरफ से कटंगी बायपास की ओर एक मोटर सायकल में सवार 2 लोग पिठ्ठू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखेे हुए जा रहे हैं। मामले की सूचना मिलते ही थाना माढोताल पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा आस्था ढाबा के सामने कटंगी वायपास के पास मोटरसाइलि चालकों को रोका गया। तभी दोनों पुलिस को देख भागने लगे। जिसपर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों पकडा गया। नाम पूछने पर एक ने 29 वर्षीय ललित पटैल उम्र निवासी ग्राम मोहनिया (कुसनेर) थाना पनागर और पीछे बैठे आरोपी ने 40 वर्षीय विष्णु उर्फ सोनू पटैल निवासी कुसनेर नई बस्ती थाना पनागर बताया। वहीं पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से पीठ पर टंगे हुये पिठ्ठू बैग में पैकेटों के अंदर खाकी रंग की पालीथीन में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला।
आरोपियों से पूछताछ हुई शुरू
इसके अलावा दोनों के पासे नगद रूपए और मोबाइल फोन रखे हुए मिले। पुलिस द्वारा गांजा का तौल करने पर 6 पैकिट में 6 किलो मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 6 किलो मादक पदार्थ गांजा, 2 मोबाइल, नगद 2 हजार 950 रूपए और मोटर सायकल जब्त करते हुए आरोपी ललित पटैल एवं विष्णु उर्फ सोनू पटैल के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई पुछताछ शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पांडे शर्मा, थाना माढोताल के उप निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी नीलेश पोर्ते आदि की भूमिका रही।