अवैध वेण्डरों के हाथों में ट्रेनों की कमान...यात्री हो रहे परेशान

जबलपुर।
आज कल लगभग हर ट्रेनों  में अवैध वेण्डरों ने अपना कब्जा सा स्थापित कर लिया है। स्टेशन से गाडी छूटने के थोडी देर बाद ही इनके आदमी आउटर में चेन पुलिंग करके  ट्रेनों को रोक देते है। ताकि दूसरे अवैध वेण्डर भी  ट्रेनों में चढ सके। इनकी संख्या अब इतनी हो गई है कि ट्रेनों में हर तरफ सिर्फ ये ही दिखाई देते हैं। इनके कारण यात्रियों  को काफी मुसीबतो का सामना करना पडता है। जबलपुर स्टेशन का कोई भी प्लेटफार्म हो, ये अवैध वेण्डर्स हर कही दिख जाते हैं। वहीं रेल प्रशासन 1-2 महीनों में  इन अवैध वेण्डरो को पकडने अभियान चलाया जाता है। लेकिन इसका उनपर कोई असर नहीं पडता है। 
आए दिन लेट हो रही गाडियां
इन अवैध वेण्डरों की मनमानी के चलते आए दिन ट्रेने  लेट हो रही है। इसकी सबसे बडी वजह है चेन पुलिंग। क्योंकि स्टेशन से गाडी छूटने के बाद अवैध वेण्डरर्स ट्रेन में चढने और उतरने के लिए आउटर में चेन पुलिंग करवाते दे है। जिस कारण  गाड़िया  समय पर अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पा रही  है।  ट्रेन हो या फिर स्टेशन परिसर ये अवैध वेण्डर्स ज्यादा रूपए लेकर यात्रियों खराब गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध करा रहे है। वहीं चलती ट्रेन में यात्रियों  को भी इनसे सामान लेना मजबूरी बन जाती है और ज्यादा पैसें दे देते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post