अवैध शराब के कारोबार में लिप्त महिला को पुलिस ने पकडा... 25 लीटर शराब बरामद... देखिए वीडियो


जबलपुर ।
अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक महिला को क्राईम ब्रांच और पुलिस ने पकडा है। इस संबंध में थाना प्रभारी कटंगी शिवमंगल सिंह ने बताया कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना कटंगी की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कूडन मोहल्ला में दबिश देते हुये अवैध शराब के कारोबार में लिप्त महिला को पकडा गया। 


जिसने पूछताछ पर अपना नाम 35 वर्षीय सरिता कुचबंधिया निवासी कूडन मोहल्ला बताया। पुलिस द्वारा महिला के कब्जे सेे 25 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये 15 कुप्पे जिसमें कच्ची शराब उतारने हेतु लगभग 200 लीटर लाहन भरा हुआ था उसे नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी सरिता कुचबंधिया के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post