अवैध रेत उत्खनन को लेकर मध्य भारत मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन


जबलपुर।
नर्मदा नदी पर चल रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर आज मध्य भारत मोर्चा के पदाधिकारियों का   कलेक्टेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान मध्य भारत मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ यादव एवं आशिष मिश्रा ने बताया कि पिछले कई महीनों से लगातार नर्मदा नदी में नियम विरुद्ध पोकलेन मशीन लगा कर रेत निकली जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बारे में पहले भी खनिज अधिकारी से शिकायत की जा चुकी है लेकिन उसके बाद भी अवैध रेत का उत्खनन जारी है। मोर्चा के मुताबिक पावला स्तिथ जुगपुरा में अभी भी अवैध उत्खनन चल रहा है, जिस पर रोक लगे। मध्य मोर्चा ने प्रशासन को ज्ञापन देकर मांग की है कि यदि शीघ्र ही अवैध रेत के उत्खनन पर रोक नहीं लगाई जाती तो मध्य भारत मोर्चा द्वारा आंदोलन किया जावेगा। इस दौरान मध्य भारत मोर्चा अध्यक्ष सौरभ यादव, आशिष मिश्रा, शिवम अहिरवार, अंकित सिंह, कुलदीप , बल्लू पटेल, दीपक मिश्रा  आदि उपस्तिथ  रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post